चम्पावत : जिला पंचायत के निर्विरोध प्रत्याशियों को मिले जीत के प्रमाण पत्र


चम्पावत। जनपद की 15 सीट वाली जिला पंचायत में से तीन प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। जिन्हें मंगलवार को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, उनमें रैघांव, मटियानी और कानीकोट सीट शामिल हैं। तीनों निर्वाचित प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन अधिकारी विमल सूंठा ने आज मंगलवार 15 जुलाई को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। रैघांव से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनीषा कालाकोटी, मटियानी से भाजपा समर्थित पुष्कर राम और कानीकोट से निर्दलीय प्रत्याशी आशा अधिकारी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनी हैं। चंम्पावत जिले की 12 सीटों के लिए दो चरणों में 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। 12 सीटों में से सबसे हॉट सीट बिरगुल व पाटन पाटनी मानी जा रही हैं। जिनमें दो दिग्गज भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
