चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सघन चेकिंग अभियान के तहत 67 वाहनों का किया गया चालान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को चम्पावत, लोहाघाट और घाट क्षेत्रों में आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 67 वाहनों/उल्लंघनों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए।

इस दौरान सर्वाधिक 36 चालान बिना सीट बेल्ट के लगाए गए, जबकि बिना किराया सूची के 22 और बिना कर (टैक्स) के 6 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, बिना बीमा के 4, यात्री वाहन में ओवरलोड होने पर 4, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 9, बिना वायु प्रदूषण प्रमाण पत्र के 2, बिना अनाधिकृत अल्टरेशन के 2, और बिना एमएसआर के 2 चालान किए गए। एक-एक चालान बिना फिटनेस लाइसेंस और बिना परमिट के किया गया। साथ ही, माल वाहन में यात्री होने पर एक तथा माल की कांटा पर्ची प्रस्तुत न करने पर दो चालान काटे गए। बिना रिफ्लेक्टर के 7 के चालान किये गये। आरटीओ प्रवर्तन दल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में आरटीओ प्रवर्तन मनोज भगोरिया, टीएसआई आनंद बिष्ट, टीसी नीरज कुमार और टीसी किरण कुमार आर्य शामिल रहे।

Ad