चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों पर निगरानी रखने को जनपद में गठित की गईं 08 ड्रोन सर्विलांस टीम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ, स्वतन्त्र व बिना भय के सकुशल संपन्न कराए जाने के क्रम में जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए जनपद के थाना टनकपुर, बनबसा, पंचेश्वर, लोहाघाट, पाटी तथा चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत क्रिटिकल/ वनरेबल मतदान केंद्रों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों तथा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध नजर रखे जाने तथा ड्रोन से भी निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत की में 08 ड्रोन सर्विलांस टीम तैयार की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक ऑपरेटर तथा हेल्पर नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें जनपद के आठ विभिन्न स्थानों में ड्रोन सर्विलांस के लिए नियुक्त किया गया है। ड्रोन सर्विलांस टीमें मनिहारगोठ व अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर टनकपुर, शारदा बैराज क्षेत्र बनबसा, धनुषपुल, गुदमी, पचपकारिया, जगपुडापुल बनबसा, मझपीपल मडलक पंचेश्वर क्षेत्र, कोलीढेक लोहाघाट क्षेत्र, सिंगदा, बोतड़ी, घाट पिथौरागढ़ बॉर्डर, वालिक, देवीधुरा, थाना पाटी नैनीताल बॉर्डर क्षेत्र तथा खर्ककार्की बाजार चम्पावत क्षेत्र में लगाई गई हैं। सभी ड्रोन टीमों को क्रिटिकल/वनरेबल मतदान केन्द्रों तथा अंतर्जनपदीय/ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं, FST/SST टीमों सघन निगरानी रखते हुए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाये जाने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।