चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : 18 पेटी अंग्रजी शराब समेत एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार, कार जब्त

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसओजी व पाटी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। साथ ही कार को जब्त किया गया है।

एसओजी व थाना पाटी पुलिस टीम ने रात्रि में चेकिंग के दौरान सिमलखेत के पास अल्टो कार UK03B/ 9207 में अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त आशीष बिष्ट पुत्र मोहन बिष्ट निवासी पाटी थाना पाटी जिला चम्पावत उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त प्रमोद सिंह मेहता पुत्र माधो सिंह मेहता ग्राम पुनेठी चम्पावत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त आशीष और फरार अभियुक्त प्रमोद सिंह के खिलाफ थाना पाटी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कार से बरामद शराब में 8 पेटी में 384 पव्वे मैकडावल, 8 पेटी में 384 पव्वे Vodka Green apple, 2 पेटी में 48 बियर Tuborg व एक मोबाईल फोन VIVO सफेद रंग का बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एसआई विपुल चंद्र जोशी, हे0का0 सुरेन्द्र बिष्ट, हे0का0 रमेश सिंह राणा, का0 कमलनाथ गोस्वामी, एसओजी के हे०का० महेन्द्र डंगवाल, हे0का0 ललित कुमार, का० कुलदीप सिंह व का० सूरज कुमार शामिल रहे।

टनकपुर : सट्टा किंग सहित तीन लोग सट्टा लगाते गिरफ्तार, WhatsApp पर लाखों के कारोबार का पर्दाफाश

7130 रुपये, 09सट्टा पर्चियां, तीन मोबाइल फोन, दो पैन एक एक डायरी सट्टा विवरण सहित बरामद

टनकपुर/चम्पावत। एसओजी ने क्षेत्र के सट्टा किंग समेत तीन लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पासे से नकदी, सट्टा पर्चियां, मोबाइल फोन व सट्टे के विवरण वाली डायरी आदि बरामद की हैं।

एसपी अजय गण​पति के निर्देश व सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में गुप्त सूचना संकलन एवं कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए शारदा घाट गेट, नन्दाराम धर्मशाला के निकट, पिथौरागढ़ चुंगी रोड स्थित कबाड़ की दुकान पर दबिश दी। जहां से तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ सट्टा की खाई-बाड़ी करते गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में धारा 13 जुआ अधिनियम अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि काफी समय सें सलमान पूरे शहर का सट्टा विवरण व पैसे लेकर सट्टा की खाई बाड़ी का कारोबार चलाता है व सट्टा अंक व विजेता की भी डिटेल देता है। सह अभियुक्त किशोर व राजकुमार सलमान के लिये काम करते हैं। सलमान ने दिल्ली निवासी सोनू को सट्टा देने की जानकारी दी है व सभी लेने देने का विवरण what’s app के माध्यम से करना बताया। पूछताछ में एसओजी को टनकपुर बनबसा क्षेत्र के 25-30 अन्य सट्टा कारोबारी की जानकारी प्राप्त हुई है। एसओजी ने बताया है कि जल्द ही जांच कर उन लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। पकड़े गए लोगों में किशोर शर्मा उर्फ बगड़ पुत्र विश्राम शर्मा, निवासी वार्ड नं. 01, शारदा घाट, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मुन्नालाल, निवासी वार्ड नं. 01, शारदा घाट व सलमान पुत्र मुनीम खान, निवासी वार्ड नं. 05, थाना टनकपुर, उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। एसओजी की टीम में प्रभारी कमलेश भट्ट, हे0का0 मतलूब खान, गणेश बिष्ट, का0 नासिर हुसैन, का0 उमेश राज शामिल रहे।