चम्पावत : जनपद में 344 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 206577 मतदाता, 4152 युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, डीएम एसपी ने की पत्रकार वार्ता

चम्पावत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 की तारीखों का एलान करने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। वर्तमान तक जनपद में लगातार vst, sst, mcmc तथा कंट्रोल रूम द्वारा 24 गुणा 7 निगरानी की जा रही है। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कुल 344 बूथ हैं। जिसमें विधानसभा लोहाघाट में 185 व विधानसभा चंपावत में 159 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर प्रकाश, विद्युत शौचालय, रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण भी संपन्न कराए जाने के साथ ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने हेतु विभिन्न टीम लगातार निगरानी कर रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 206577 सामान्य मतदाता हैं। जिसमें 107889 पुरुष मतदाता, 98688 महिला मतदाता, 2371 दिव्यांग मतदाता, 18-19 आयु वर्ग के 4152 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त 85+ आयु वर्ग के 1333 मतदाता है। साथ ही 3116 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को मतदाता शपथ दिलाए जाने के साथ साथ मतदाताओ को नुक्कड़ नाटक, वीडियो, रैली, श्लोगन, वाल पेंटिंग, महिला चौपाल आदि के माध्यम से वोट करने की अपील की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु दो दिन पूर्व (p-2) प्रस्थान करने वाली कुल 17 मतदान पार्टियां हैं। जिसमे 54- लोहाघाट की 05 मतदान पार्टियां है तथा 55- चम्पावत की 12 मतदान पार्टियां हैं। इससे पूर्व विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 2022 में दो दिन पूर्व प्रस्थान करने वाली 38 मतदान पार्टियां थीं। जनपद में 2- 2 विशेष मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें सखी बूथ, यूवा बूथ, दिव्यांग बूथ तथा यूनिक बूथ है। सखी बूथ में जनपद की विधानसभा लोहाघाट में बूथ संख्या 182 वन पंचायत भवन लोहाघाट तथा विधानसभा चम्पावत में बूथ संख्या 57 जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत है। सखी बूथ अंतर्गत मतदान में लगी सभी कार्मिक महिलाएं होंगी। इसी प्रकार युवा बूथ में बूथ संख्या 126 लोहाघाट में स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चम्पावत में 67 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी,बनाया गया है जिसमें सभी कार्मिक 45 वर्ष की आयु से नीचे के होंगे।
इसी प्रकार दिव्यांग बूथ में विधानसभा लोहाघाट में बूथ संख्या 173 राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट तथा विधानसभा चम्पावत में बूथ संख्या 64 राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत हैं। दिव्यांग बूथ में लगे सभी कार्मिक दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार जनपद में दो यूनीक बूथ बनाए गए हैं। जिसमें विधानसभा लोहाघाट अंतर्गत बूथ संख्या 37 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापलागूठ (जमाड़)है। उक्त मतदेय स्थल सुदूरवर्ती एवं अंतर्जनपदीय सीमा पर स्थित होने के कारण यह यूनिक बूथ की श्रेणी में है। इसके अतिरिक्त विधानसभा चंपावत में बूथ संख्या 89 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी है, यह विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह का है। इस कारण यह यूनिक बूथ की श्रेणी में बनाया गया है। जनपद में cVigil की वर्तमान तक 1999 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें से एक भी शिकायत लंबित नहीं है। इसके साथ ही बूथों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है जिसमें बूथों में सभी मूलभूत सुविधाएं देखी जा रही है।
जनपद में 12 बूथ ऐसे हैं जिसमें विद्युत व्यवस्था नहीं है उनके लिए तीन-तीन सोलर लाइट तथा एक-एक सोलर चार्जर की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त 12 शैडो एरिया ऐसे हैं जहां नेटवर्क की समस्या है उनमें से 9 बूथों पर सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शैडो एरिया पर एक-एक वीडियो कैमरा उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि इनकी वीडियो के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए प्रत्येक बूथ पर आशा कार्यकर्ती तैनात की गई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रत्येक बूथ पर जल संस्थान के जल मित्र को तैनात किए गया है, जो बूथों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। ईवीएम एवं वीवीपेट का सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जनपद में 172 बूथ ऐसे हैं जिनमें वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसकी लाइव निगरानी निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। परिवहन की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। मतदाता जागरूकता हेतु 9500 मतदाताओं को ईवीएम मॉक ट्रायल घर-घर जाकर कराए गए हैं। जिले में 77 ईएलसी द्वारा अपने आस- पास, पड़ोस, परिवार रिश्तेदारों को प्रोत्साहित करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में वर्तमान तक 2269 ईडीसी प्राप्त हो चुके हैं, जो कर्मचारियो को कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मंगलवार सांय 5:00 बजे से भारत- नेपाल बॉर्डर मतदान दिवस की समाप्ति तक सील किया जायेगा। साथ ही मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक शराब की दुकान पूर्णता बंद रहेगी। पूरे जनपद में 06 फ्लाइंग सर्विलांस टीम, 10 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 4 वीडियो सर्विलास टीम तथा 2 वीडियो अवलोकन टीम बनाई गई हैं। जिले के दोनों विधानसभा में 08 पुलिस चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। एक आबकारी चैक पोस्ट बनाए गए हैं। मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु 13 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 80 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जनपद में 38 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो अपनी आख्या सीधे मा0 प्रेक्षक को प्रेषित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संबंध में कानून व्यवस्था चाकचौबंद है। साथ ही जनपद के हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध गुण्डा/ गैगेस्टर की कार्यवाही की गयी है व चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस द्वारा सतत नजर रखी जा रही है। मतदान के दौरान चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। साथ ही पूर्णागिरि मेले को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। चुनाव को देखते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय बैरियर बनाए गए हैं तथा 6 अंतर्जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं। पूरा पुलिस बल लोकसभा चुनाव हेतु मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान तक 910.64 लीटर अवैध शराब तथा 23.43 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। आदर्श आचार संहिता में वर्तमान तक 938 शास्त्रधारियों में से 898 लोगों ने शस्त्र जमा कराए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में गैर राज्य से 2 कंपनी सीएपीएफ, एक कंपनी पीएसी की तथा यूपी से 700 होमगार्ड पहुंच गए हैं। 111 फॉरेस्ट गार्ड, 260 पीआरडी जवान, 118 होमगार्ड तथा 600 पुलिस फोर्स के साथ ही 08 क्यू आर टी में जनपद में लगाई गई हैं। पुलिस विभाग द्वारा 8 ड्रोन कैमरों के माध्यम से बॉर्डर एरिया कवर किया जाएगा। जनपद में सभी धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटल आदि का सत्यापन किया जा रहा है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु थ्री लेयर में सीएपीएफ, पी पीएसी तथा जनपद पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा नोडल निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र सीमा बंगवाल द्वारा निर्वाचन व्यय आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी चम्पावत वंदना वर्मा, जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी आदि मौजूद रहे।
