जनपद चम्पावतनवीनतमनिर्वाचन 2022

चम्पावत # आज रवाना हुईं 295 पोलिंग पार्टियां, डीएम व एसपी ने कार्मियों को दिए ​ये दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विधानसभा सामान्य निर्वाचान- 2022 के सफल, निष्पक्ष, निर्विधन तथा पारदर्शी संपादन हेतु आज चम्पावत की दोनों विधानसभा क्षेत्रों 54- लोहाघाट व 55-चम्पावत के लिए स्थानीय गौरल चौड़ मैदान से शेष 295 पोलिंग पार्टियों की रवानगी प्रेक्षक सामान्य एमआ0 रवि कुमार, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा की मौजूदगी में कराई गई। सभी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, रजिस्टर समेत सभी आवश्यक सामग्री प्रदान कर उनको शुभकामनाओं के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। कल सोमवार 14 फरवरी को जनपद की दोनों विधानसभाओं में मतदान प्रात: 08.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक होगा। डीएम ने विभिन्न टीमों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों को पूरी ऊर्जा एवं लगन के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों, पैरामिलिट्री के जावनों, होमगार्ड, पीआरडी स्वयं सेवकों एवं सभी पोलिंग पार्टियों को संबोधित किया। उन्होंने समस्त कार्मिकों को उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कहा की सभी कार्मिक सौंपे गए अपने अपने कार्यों को पूरी लगन एवं निष्पक्षता के साथ पूरा करें। उन्होने कहा की निर्वाचन आयोग द्वारा हम सब को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जिसे हमे बखूबी निवार्ध निभाना हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्मिक अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।


एसपी देवेंद्र पींचा ने रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों एवं उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मियों एवं पैरा मिलिट्री के जावनों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। उनको संबोधित करते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में वे अपनी पोलिंग पार्टी एवं ईवीएम समेत किसी भी सामग्री को अकेला न छोड़ें। साथ ही निष्पक्ष होकर सभी कार्यों को करें, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, किसी का भी व्यक्तिगत वाहन का प्रयोग करने से बचें। जो वाहन टीमों को प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाये गये है केवल उसका ही प्रयोग करें। आज रात एवं कल का दिन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए किसी भी कार्मिक की कोई शिकायत न आने पाए, जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़े। उन्होने कहा की निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सखी बूथ के लिए बनाई गई पोलिंग पार्टीयों को भी शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। जनपद की दोनों विधानसभा के लिए दो सखी बूथ बनाये गए है। जिसमे 54-लोहाघाट में वन पंचायत गेस्ट हाउस व 55-चम्पावत में जवाहर नवोदय विद्यालय हैं।


पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह पींचा ने भी इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा की कोई भी किसी व्यक्तिगत आवास का प्रयोग ना करे तथा ना ही किसी के यहां खाना खाएं। जो आवास उनको आवंटित किया गया है केवल उसका ही प्रयोग करें। इस दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, आरओ चम्पावत हिमांशु कफल्टिया, आरओ लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एआरओ लोहाघाट विजय गोस्वामी, चम्पावत ज्योति धपवाल, पिंकी आर्या, कमल किशोर पांडेय, सीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, सीओ अभिनव चौधरी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस से असिस्टेंट कमांडेंट ज्योति रंजन दास समेत निर्वाचन डयूटी में लगे सभी कार्मिक मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड