चम्पावत: हैलीपोर्ट के लिए 356.95 लाख स्वीकृत, पहली किस्त के रूप में जारी हुए 143.18 लाख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद चम्पावत को माडल जिला बनाने की मंशा के अनुरूप जनपद चम्पावत में विभिन्न विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं और कार्यों को धरातल पर लाने हेतु कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी उत्तराखंड शासन से जारी हो रही है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जनपद चम्पावत अंतर्गत डड़ा बिष्ट कुलेठी में महत्वपूर्ण हैलीपोर्ट विकसित किया जाने की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा हैलीपेड एवं हैंगर निर्माण अंतर्गत रुपए 357.95 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किस्त में रुपए 143.18 लाख की धनराशि जारी की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में बनने वाले महत्वपूर्ण हैलीपोर्ट हेतु एक हेक्टेयर भूमि यूकाडा को हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में हेलीपोर्ट में जहां एक ओर हवाई सेवाओं का संचालन होगा वहीं दूसरी ओर एरो स्पोर्ट गतिविधियां भी संचालित होंगी जिले को इसका लाभ मिलेगा।