नवीनतम

चम्पावत : नि​काय चुनाव के लिए जिले के 34 वार्डों में बनाए जाएंगे 40 बूथ, इस तारीख तक देखी जा सकती है मतदाता सूची

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निकट भविष्य में संपन्न होने वाले नागर निकाय चुनाव की पूर्व तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) नवनीत पांडे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं पंचस्थानी चुनाव कार्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक करते हुए नगर निकाय चुनाव के संबंध में पूर्व से होने वाली विभिन्न तैयारी के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी चारों नगर निकाय क्षेत्रों चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर व बनबसा में अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया हेतु अभी से रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निग अधिकारियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु उनके चिन्हीकरण एवं डाटा फीडिंग का कार्य कर लिया जाए। इस हेतु विभागों से कार्मिकों की सूची लेते हुए एनआईसी में यह कार्य प्रारंभ किया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत ही कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतपेटियों की ग्रीसींग आदि का कार्य करते हुए उन्हें तैयार रखें।
बैठक में बताया गया कि जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र के 34 वार्डों में कुल 40 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ में दो मतपेटियां जाएगी। मतगणना तथा स्ट्रांग रूम संबंधित नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत ही होगी। बताया कि नगर निकाय चुनाव हेतु जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है, सूची संबंधित तहसील कार्यालय तथा नगर पालिका कार्यालय में रखी गई है 20 मई तक कोई भी मतदाता अवलोकन कर सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन हेतु टेंट, बैरिकेडिंग, खान-पान व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं के टेंडर की प्रक्रिया भी आयोग से निर्देश प्राप्त होते ही कर लिए जाएंगे। बैठक में इसके अतिरिक्त नागर निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन सामग्री, प्रभारी अधिकारियों के तैनाती आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीआइओ एनआईसी मोहित शाह, पंचस्थानी चुनावालय के सचिन वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड