चम्पावत : उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा की पहले सत्र में 509 और दूसरे सत्र में 521 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
चम्पावत। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार को जनपद चम्पावत में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जनपद में परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। हर परीक्षा केंद्र में दो-दो सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगायी गयी थी और सुरक्षा के सभी इन्तजाम किये गये थे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा केन्द्र से गोपनीय सामग्री के पैकेट्स उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार भेजे जाने हेतु परीक्षा केन्द्र प्रभारी/केन्द्र पर्यवेक्षक/प्रधानाचार्य/उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया।
पीसीएस प्री परीक्षा हेतु चम्पावत में चार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया चम्पावत जिले के चार परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में कुल 1330 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से पहले सत्र में 821 और दूसरे सत्र में 809 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो सत्रों में परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से तथा अपरान्ह 02 बजे से शुरु हुई। पहले सत्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 61.73 और दूसरे सत्र में 60.83 रहा। पहले सत्र में 509 और दूसरे सत्र में 521 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जीआईसी चम्पावत परीक्षा केंद्र में कुल 312 अभ्यर्थियों में से पहले सत्र में 173 और दूसरे सत्र में 171 ने परीक्षा दी। जीजीआईसी में 288 अभ्यर्थियो में से पहले सत्र में 178 और दूसरे सत्र में 174, यूनीवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की में 370 अभ्यर्थियों में से पहले सत्र में 251 व दूसरे सत्र में 248 और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप में 360 अभ्यर्थियों में से पहले सत्र में 219 व दूसरे सत्र में 216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।