चम्पावत : सीमांत में युवक पर जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप से घायल, हमलावर गिरफ्तार

चम्पावत। सीमांत तामली थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में सोये हुए युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया है।

थाना तामली क्षेत्रान्तर्गत वादी पान सिंह कुंवर पुत्र स्व. जोत सिंह कुंवर निवासी तामली द्वारा सूचना दी गयी की दिनांक नौ दिसंबर की रात्रि करीब 11 बजे सागर जोशी पुत्र कृष्णानन्द जोशी उनके घर में घुसकर घर में अकेले सोये हुए उनके पुत्र पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमले में उनके पुत्र के सिर व अन्य जगह पर 10-15 चोट कर कर लहूलूहान किया गया। बाद में उसे मरा हुआ समझ कर वहां से फरार हो गया था। पान सिंह ने रिपोर्ट में कहा कि जब इसकी सूचना उन्हें मिली तो उनके द्वारा अपने करीबियों की मदद से बेटे को जिला चिकित्सालय चम्पावत पहुचाया गया, जहां से उसे हायर सेन्टर हल्द्वानी रेफर किया गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307/452 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के पर्यवेक्षण में फरार अभियुक्त की तलाश कर तत्काल गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगातार चैंकिंग अभियान चलाते हुए तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के बाद से फरार अभियुक्त सागर जोशी को सोमवार की सांय को तामली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तामली सुमन पन्त, हे0कानि0 फरीद खान, हे0कानि0 हरीश पाण्डेय शामिल रहे।
