जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : बाजार में हुड़दंग काट रहे बाइक सवारों के खिलाफ की कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन से बचने के लिए नंबर प्लेट ढक कर हुड़दंग काट रहे दो बाइक सवारों पर कार्यवाही की गई। दोनों बाइकों को सीज करने के साथ ही कईयों के चालान भी काटे गए।
यातायात पुलिस ने गुरुगुवार को टीएसआई ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में छतार, मादली मुख्य बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 15 वाहनों का चालान किया गया। जिनमें दोपहिया बिना हेलमेट और कागजात के थे। जबकि चार पहिया टैक्सियों पर अधिक सवारी बिठाने के जुर्म में चालान किया। बाजार में तेज रफ्तार से चक्कर काट रहे बिना नंबर प्लेट दो वाहनों को पकड़कर सीज किया गया। चालान से पुलिस ने सात हजार का राजस्व भी वसूला। टीएसआई ने बताया कि वाहनों में नंबर प्लेट न होने, हेलमेट न पहनने, रेट्रो साइलेंसर वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Ad