चम्पावत : पेयजल संकट को लेकर प्रशासन ने जारी किए टोल फ्री नंबर

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देशानुसार जनपद अंतर्गत संभावित ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट के दृष्टिगत उत्तराखण्ड जल संस्थान चम्पावत एवं पेयजल निगम चम्पावत द्वारा पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल वितरण रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को जल वितरण से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह पेयजल वितरण हेल्प लाइन नंबर 1077 (टोल फ्री नंबर), 05965-230485, 18001804100 पर संपर्क कर सकता है।

