चम्पावत : प्रशासन ने एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाया, पक्की दुकानों पर चली जेसीबी
चम्पावत। हाईकोर्ट के आदेश पर चम्पावत जिला प्रशासन ने एनएच व वन विभाग के साथ मिल कर चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी कस्बे में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों व ढाबों को ढहाया गया। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने एनएच, वन विभाग के साथ मिल कर चिन्हित किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ कर ढहा दिया। इससे क्षेत्र के दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा। तमाम लोग अपनी कच्ची पक्की दुकानों को टूटते हुए देख कर बेहद मायूस नजर आ रहे थे। तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने वाली टीम में एनएच के विवेक सक्सेना, एनएचआईके सीपी श्रीवास्तव, वन क्षेत्र अधिकारी बृजमोहन टम्टा, राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ, राजस्व उप निरीक्षक चन्द्र शेखर पंत, पवन जुकरिया, प्रकाश सिंह कुंवर चतुर सिंह, एनएच के अमीन रामी राम आदि शामिल रहे।
वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में अमोड़ी में ग्रामीणों व व्यापारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।