चम्पावत # मारपीट और रिश्वत के आरोपों के बीच पटवारी और युवक में हुई मारपीट
चम्पावत। लोहाघाट में जमीन के कागजात बनवाने को लेकर एक युवक और एक पटवारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। युवक ने जहां पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, वहीं पटवारी ने मारपीट किए जाने का। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल मुकदमा कायम नहीं हुआ है। खबर के अनुसार युवक का आरोप है कि भुमलाई क्षेत्र की जमीन के कागजात बनवाने के लिए शुक्रवार को वह पटवारी के पास गया। पहले आनाकानी करने के बाद पटवारी ने कागजात बनवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जबकि पटवारी ने रिश्वत मांगने सहित सभी आरोपों को खारिज किया है। आरोप लगाया है कि युवक ने उसके कार्यालय में कागजात फेंकने के साथ उसके साथ मारपीट की। वहीं युवक के अधिवक्ता यतीश चंद्र जोशी का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने दो घंटे इंतजार करवाने के बाद तहरीर ली। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं पटवारी महासंघ ने भी एक वरिष्ठ वकील पर अक्सर अभद्रता करने का आरोप लगा शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस की ओर से कहा गया है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मामले की एसआई देवेंद्र मनराल से जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

