चम्पावत : एक किलो से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार

लोहाघाट/चम्पावत। थाना लोहाघाट पुलिस, एसओजी तथा एएनटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस की टीम ने ग्राम मानेश्वर, लोहाघाट से अभियुक्त ललित मोहन जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी, उम्र-40 वर्ष, निवासी ग्राम मानेश्वर, थाना लोहाघाट के कब्जे से 1.379 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया है कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं घर में तैयार कर अपनी परचून की दुकान में छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को बेची जाती है। पुलिस टीम में एसएसआई भुवन चन्द्र आर्य, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह, हे0का0 ना०पु० संजय जोशी, हे0का0 महेन्द्र डंगवाल एसओजी, का0 मौ० नासिर एसओजी, का0 सूरज कुमार एसओजी, का0 कुलदीप सिह एसओजी, का0 अशोक वर्मा एसओजी शामिल रहे।


