जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत # विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘अवर प्लेनेट, अवर हेल्थ’ पर स्वास्थ्य विभाग चम्पावत की ओर से नवोदय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने के तरीके बताए। एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे ने कहा कि पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखते हुए हम अपने एवं अन्य जैविक समुदायों के स्वास्थ्य को मजबूत रख सकते हैं। साथ ही पर्यावरण की देखभाल एवं रखरखाव के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी कुलदीप यादव ने भी स्वस्थ रहने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं की शिक्षा एवं समाज के समुचित निर्माण व विकास में बालिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अभिषा ने बालिकाओं के किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के तौर तरीको के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बालिकाओं को सेनिट्री पैड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में प्रिंसिपल संजय जोशी, वाइस प्रिंसिपल प्रेम सिंह, पैथोलॉजिस्ट राशि भटनागर, एलएमओ डॉ. अभीषा आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड