चम्पावत : डंपर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, कॉलेज जा रहा छात्र फुलारागांव के समीप आया डंपर की चपेट में
चम्पावत। चम्पावत टनकपुर नेशनल हाईवे पर फुलारागांव के समीप डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया। मृतक नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी इलेक्ट्रिशियन प्रयाग दत्त राय व चम्पावत की आशा समन्वय अनीता राय का पुत्र था। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं नगर में शोक की लहर है। व्यापारियों ने भी गहरा दुख जातया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे 22 वर्षीय निखिल राय पुत्र प्रयाग दत्त राय निवासी तल्ली हाट चम्पावत बाइक से डिग्री कॉलेज जा रहा था। बताया जाता है कि कॉलेज से कुछ ही पहले फुलारागांव के समीप वह सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि डिस्कबर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही जाम भी खुलवाया। बाद में पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार घटना के समय चल्थी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निर्मल लटवाल चम्पावत की ओर आ रहे थे। उन्होंने घायल युवक को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया। सिर में आई गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण युवक को नहीं बचाया जा सका। वहीं उप निरीक्षक ललित पांडे ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। डंपर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही निखिल राय की मौत हो चुकी थी। वहीं सोबन सिंह जीना विवि के चम्पावत परिसर के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट ने बताया है कि निखिल राय स्नातक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। निधन की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में अपरान्ह को शोक संवेदना जताई गई।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने निखिल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जातया है। निखिल के आकस्मिक निधन पर चम्पावत के साथ ही लोहाघाट के व्यापारियों ने दुख जताया है। निखिल के आकस्मिक निधन पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, महामंत्री कमलेश राय, नगर अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेठ शंकर दत्त पांडेय, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, विक्की चौधरी, पूर्व सभासद रोहित बिष्ट सहित तमाम लोगों ने शोक जताया है।