चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भाजपा ने रीठा साहिब गुरुद्वारे में मनाया वीर बाल दिवस

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वीर बाल दिवस के अवसर भाजपा ने रीठा साहिब गुरुद्वारे में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहबजादों (पुत्र) जोरावर सिंह जी व फतेह सिंह जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के ग्रंथी निर्मल सिंह को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा संगठन के सह जिला प्रभारी हिमांशु बिष्ट ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश के समक्ष सही इतिहास प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान को याद किया, जिन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक सप्ताह के भीतर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। बिष्ट ने बताया कि इसी गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। संचालन मंडल प्रभारी राजू बिष्ट ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता सतीश पांडेय, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, मंडल अध्यक्ष जगदीश बोहरा, एडवोकेट गौरव पांडेय, नवीन रसीला, दीपेंद्र कुल्याल, प्रदीप जोशी, मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी, पवन नाथ, सूरज कुमार, शैलेंद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।

Ad