चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत : भाजपा ने आनंद को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शेष चार जिलों में भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कल पार्टी की ओर से आठ जिलों के प्रत्यााशी घोषित किए थे। इस तरह भाजपा ने सभी जिलों में (हरिद्वार को छोड़ कर) प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं भाजपा ने तमाम नेताओं के कड़े विरोध के बाद भी चम्पावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आनंद सिंह अधिकारी को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने आज 9 अगस्त को ये सूची जारी की है। चम्पावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने आनंद सिंह अधिकारी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने गरसाड़ी सीट से साढ़े 4 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने दावा किया कि पार्टी लगातार दूसरी बार चम्पावत जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को निर्विरोध रूप से जीतने में सफल रहेगी। उधर, पार्टी के तमाम नेता आनंद अधिकारी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक समेत कई नेता सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा दे चुके हैं। अब देखना होगा कि बगावती तेवर दिखा रहे नेता क्या करते हैं और पार्टी इन नेताओं को मनाने का क्या जतन करती है।

Ad