जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # जल जीरा बेचने वाले ने दिया ईमानदारी का परिचय

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले में जल जीरा बेचने वाले ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला श्रद्धालु का नोटों से भरा पर्स लौटाया। पुलिस ने ईमानदारी दिखाने पर जल जीरा बेचने वाले युवक की प्रशंसा की है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मां पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम दर्शन कराने व भीड़भाड़ में होने वाली समस्याओं में हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को मेले में आई उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के थाना महोली की सुमन देवी का पर्स कहीं गिर गया। उन्होंने थाना भैरव मंदिर में पहुंच कर बताया कि उनका गुलाबी रंग का पर्स कहीं गिर गया है। पर्स में 5500 रुपये व चाबी का गुच्छा है। उनके पास वापस घर जाने के लिये कोई धनराशी नही है। पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस पर थाने के प्रभारी हरीश प्रसाद के निर्देशन में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की। मेला क्षेत्र में एनाउंसमेंट कराया गया। पुलिस की ओर से कराए जा रहे एनाउंसमेंट व अपील को सुन कर जल जीरा बेचने वाला गुड्डू पुत्र अनोखे लाल, निवासी मीरानपुर कटरा, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश भैरव मंदिर थाने में पहुंचा। उसने बताया कि वह झूठा मंदिर के समीप जल जीरा बेचने का कार्य करता है। उसे दुकान के पास सीढ़ियों पर पर्स गिरा हुआ मिला। पुलिस का एनाउंसमेंट सुन कर वह यहां आया है। पुलिस को पर्स में 5500 रुपये नकद, चाबी का एक गुच्छा व अन्य सामान बरामद हुआ। पर्स व उसमें रखी धनराशि के सकुशल मिलने पर पर्स की वास्तविक स्वामिनी सुमन के सुपुर्द किया गया। पर्स मिलने पर महिला श्रद्धालु ने पुलिस और गुड्डू का आभार जताया। पुलिस ने गुड्डू द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की सराहना की।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड