चम्पावत: सीमांत सेवा फाउंडेशन ने लगाया मल्टी स्पेशलिटी कैंप, 175 मरीजों का हुआ परीक्षण
चम्पावत। सीमांत सेवा फाउंडेशन की ओर से जिला मुख्यालय में रविवार को मल्टी स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 175 मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में श्री वेदांता के जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. दीप पंत, हल्द्वानी के वरिष्ठ फिजिशियन और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव पालीवाल, श्री वेदांता के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेतांक गंगवार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दीपक मेर, डॉ. सौरभ, डॉ. तारिक समेत सीमांत सेवा फाउंडेशन की टीम ने सेवा दी। शिविर के आयोजन में रमेश गिरी, प्रकाश तिवारी, नरेंद्र लडवाल, शंकर पांडेय और सतीश पांडेय ने सहयोग किया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन सीडीओ संजय कुमार सिंह और आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमुख नारायण ने किया।