चम्पावत : एनएच पर धौन के समीप कार खाई में गिरी, दो बच्चे व उनके माता पिता हुए घायल

चम्पावत। मंगलवार को टनकपुर-चम्पावत एनएच पर धौन के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में माता-पिता व उनके दो बच्चे शामिल हैं। वहीं दुर्घटना का पता चलते ही धौन के ग्रामीण एक बार फिर फरिश्ते बनकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को खाई से निकाला और उन्हें चम्पावत जिला चिकित्सालय भेजा। घायलों के बारे फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रही कार (23 BH 9371J) 18 जून दोपहर पौने 2 बजे धौन के पास खाई में लुढ़क गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य किया। दुर्घटना में गणेश सिंह (39), उनकी पत्नी ममता (31), बेटी प्रतिभा (13) और बेटा योगेश (10) चोटिल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. गौरांग जोशी ने बताया कि दोनों बच्चों के हाथ में ज्यादा चोट लगी है। जबकि गणेश और ममता को मामूली चोट आई है। कार चला रहे गणेश सिंह ने बताया कि चढ़ाई में उन्हें एकाएक झपकी आ गई। इसी दौरान धौन के पास कार बेकाबू हो खाई में गिर गई।

