जनपद चम्पावत

चम्पावत : सुराज दिवस पर जनपद के इन गांवों में लगेगी चौपाल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 25 दिसंबर को सुराज दिवस के उपलक्ष में चयनित ग्रामों में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। चौपालों में चयनित ग्राम की समस्याओं अवस्थापना, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण, स्वच्छता आदि विभिन्न विषयों पर ग्राम वासियों की समस्याएं एवं सुझाव लिए जाएंगे। विकासखंड चम्पावत के राजस्व ग्राम मंच, सल्ली, तामली, रियासी बमनगांव, फुंगरमाफी, कठनोली, झालाकुड़ी, जौल, हरिपुर नरसिंह डांडा, ककनई, नन्दोला, नधान, बिरगुल, छतकोट, छीनीगोठ तल्ली, देवीपुरा, विकास खंड लोहाघाट के डुगरालेटी, मटियानी, कोलीढेक, डेसली, मोत्यूराज, नाकोट, पासम, विण्डातिवारी, विकास खंड पाटी के परेवा, कानाकोट, गोशनी, मोनकाण्डा, सुनडुंगरा, बासवस्वाडी, कानीकोट, खरही,विकास खंड बराकोट के वल्सों, मल्ला बापरू, छन्दा, आगर, मऊ, बाराकोट, काकड़ में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने अधिकारियों को आवंटित राजस्व ग्रामों में चौपाल लगाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Ad