चम्पावत : रविवार को सीएम धामी अमोड़ी व बनबसा में, रक्षाबंधन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
चम्पावत। 18 अगस्त रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अमोड़ी डिग्री कॉलेज एवं मंगलम बैंक्वेट हॉल बनबसा में भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा कार्यक्रम स्थलों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों में की गई विद्युत, पेयजल, बैरिकेडिंग, सड़क मार्ग आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों में छूटी हुई शेष व्यवस्थाओं को आज ही पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें और अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें ।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12:35 बजे अस्थाई हैलीपैड अमोड़ी पहुंचेंगे। उसके बाद 12:45 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 12:50 बजे पर राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी पहुंच कर रक्षाबंधन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम 3:15 बजे कार द्वारा प्रस्थान 3:20 बजे अस्थाई हैलीपैड अमोड़ी पहुंचेंगे। 3:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3:45 बजे एनएचपीसी हैलीपैड बनबसा पहुंचेंगे। 3:50 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 4:00 बजे सुमंगलम बैंक्वेट हॉल बनबसा पहुंचेंगे और रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम 05.45 बजे कार द्वारा खटीमा ऊधमसिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।