चम्पावत : सीएम धामी की पहल, पीजीआई चंडीगढ़ में होगा गंभीर रूप से घायल लवप्रीत का इलाज
चम्पावत। शनिवार की रात करीब दस बजे टनकपुर-चम्पावत एनएच पर धौन के समीप हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 13 वर्षीय बच्ची लवप्रीत का उपचार अब पीजीआई चंडीगढ़ में होगा। यह सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर हो रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया है कि बच्ची के बारे में सीएम धामी को जानकारी दी थी। उन्होंने तत्काल पीजीआई के देशक से वार्ता की और उसके बाद बालिका को परिजनों के साथ पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया था। बताया है कि वह अस्पताल में पहुंंच भी गई है। लवप्रीत को वहां बेहतर इलाज मिल पाएगा। बताया गया है कि बस दुर्घटना में लवप्रीत कौर का हाथ कट कर अलग हो गया था। अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते उसे चम्पावत जिला अस्पताल से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। अब उसे बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। यहां चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती 19 मरीजों की हालत भी स्थिर है। पीएमएस डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया है कि जिला अस्पताल में वर्तमान में 19 मरीज भर्ती हैं। जिनमें से दो आईसीयू में हैं।