चंपावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : सीओ वंदना वर्मा एवं शिवराज राणा ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोकसभा के लिए शुक्रवार को प्रथम चरण का मतदान होना है। मतदान उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी होगा। इससे पहले गुरुवार को सीओ वंदना वर्मा ने थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत बराकोट तथा घाट-पनार क्षेत्र में पडने वाले दूरस्थ मतदान केंद्रों राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाकोट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काकड़ तथा रेडियो रिले स्टेशन एबट माउंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों के रहने व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था किए जाने तथा अन्य प्रकार की छोटी-मोटी समस्याओं को पूर्ण रूप से सुलझाने हेतु निर्देशित किया गया।

वहीं सीओ शिवराज सिंह राणा ने थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत क्रिटिकल/वनरेबल मतदान केंद्रों तथा एफ.एस.टी. का औचक निरीक्षण किया। सीओ ने टनकपुर/बनबसा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों राजकीय कन्या इण्टर कालेज टनकपुर, ज्ञान खेड़ा, मनिहार गोठ, सैलानी गोठ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय फागपुर बनबसा, भजनपुर, राजकीय महाविद्यालय बनबसा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुदमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देविपुरा व एफएसटी जगबुडा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों के रहने व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था किए जाने तथा अन्य प्रकार की छोटी-मोटी समस्याओं को पूर्ण रूप से सुलझाने को लेकर निर्देशित किया।