चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने किया जनसंपर्क, कहा- अग्निवीर भर्ती युवाओं के साथ धोखा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने गुरूवार को लोहाघाट क्षेत्र में जनसंपर्क किया। साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रत्याशी टम्टा ने भाजपा की अग्निवीर भर्ती योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया।

गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता पर मोटर स्टेशन में जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने भाजपा की कुरीतियों पर प्रहार किया। कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्ट्राचार चरम पर आ गया है। प्रत्याशी टम्टा ने कहा कि आज युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा अग्निवीर भर्ती का है। जिसके बारे में भाजपा ने अब तक की गई जनसभाओं में कभी नहीं बोला। टम्टा बोले की अग्निवीर भर्ती योजना युवाओं व देश की सुरक्षा के लिए धोखा और एक समझौता है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर अग्निवीर भर्ती योजना युवाओं के हित पर है तो लोहाघाट आ रहे रक्षा मंत्री इस बात का जवाब दें। कांग्रेस प्रत्याशी टम्टा ने कहा कि उन्हें मालूम है कि भाजपा कभी भी अग्निवीर योजना के तहत कभी वोट नहीं मांगेगी। कहा कि अगर भाजपा ने यह गलत किया है तो जनता के सामने माफी मांगे। प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद फिर से पुरानी सैन्य व्यवस्था को बहाल करेंगे। इस मौके पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, भगीरथ भट्ट, निर्मला गहतोड़ी, नवीन जोशी, शैलेन्द्र राय, कविराज मौनी, प्रकाश माहरा, भुवन चौबे, सौरभ साह, चांद बोहरा, सुशीला बोहरा, दीवानी राम, विजय सिंह माहरा आदि मौजूद रहे।