चंपावत

चम्पावत : ठेकेदार बनाएंगे यूनियन, समस्याओं के समाधान की करेंगे मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। निर्माण कार्य का समय से भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय ठेकेदारों की बैठक हुई। ठेकेदारों ने समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर यूनियन का गठन करने का निर्णय लिया। सोमवार को एनेक्सी भवन में दीपक करायत की अध्यक्षता और सचिन जोशी के संचालन में हुई बैठक में राजकीय ठेकेदारों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। ठेकेदारों के निर्माण कार्य का भुगतान में विलंब न करने, निर्माण कार्य में लगने वाली निविदाओं को राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करने, जमानत राशि अवमुक्त करने आदि गंभीर मुद्दों पर चर्चां की। उन्होंने एकजुट होकर भविष्य में आने वाली समस्याओं का एकजुट होकर समाधान करने का निर्णय लिया। करायत ने बताया कि यूनियन के गठन के लिए 30 जुलाई रविवार को बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर हयात सिंह, प्रकाश चंद्र राय, मोहन सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह, सुनील जोशी, दीपक सुतेड़ी, सुनील चौबे, दीपक जोशी, निर्मल ढेक, भुवन जोशी, भुवन भट्ट, दीवान मेहता, भीम पंत आदि मौजूद रहे।