क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पत्नी के हत्यारे लिपिक को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पत्नी के हत्यारे पति निर्वाचन विभाग के लिपिक कुलदीप सिंह बिष्ट को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कुलदीप ने शादी के ​तीन माह बाद ही अपनी पत्नी को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था। गुनाहगार को जिला अदालत ने 29 जुलाई को हत्या का दोषी ठहराया था। अलबत्ता सजा आज 3 अगस्त को सुनाई गई। जबकि नवविवाहिता किरण की सास (कुलदीप की मां) हीरा देवी को आरोपों की पुष्टि नहीं होने पर हत्या के आरोप से 29 जुलाई को बरी किया जा चुका है।

10 मार्च 2021 को खेतीखान के डिंग्डवाल गांव निवासी राजेंद्र सिंह बोहरा की पुत्री किरन का पाटन-पाटनी के कुलदीप सिंह बिष्ट के साथ विवाह हुआ था। शादी के 3 माह से भी कम समय में 6 जून को किरन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। किरण का पति चम्पावत निर्वाचन विभाग में लिपिक कुलदीप सिंह बिष्ट और कुलदीप की मां हीरा देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप पत्र पेश होने के बाद अदलत में सुनवाई शुरु हुई थी। दोनों पक्षों, गवाह, तमाम साक्ष्य के परीक्षण के बाद अदालत ने 29 जुलाई को आरोपी कुलदीप सिंह बिष्ट को दोषी करार दिया। वहीं 3 अगस्त को जिला जज अनुज कुमार संगल ने दोषी करार दिए गए किरण के पति कुलदीप सिंह बिष्ट को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं चुकाने पर 1 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता विद्याधर जोशी ने की।

Ad