चम्पावत : ‘बग्वाल मेले’ को लेकर मंदिर कमेटी का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला
चम्पावत। मां वाराही मंदिर कमेटी देवीधुरा के शिष्टमंडल ने बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं के लिए डीएम से वार्ता कर मेला शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कराने की मांग की।
सोमवार को मां वाराही मंदिर कमेटी देवीधुरा के अध्यक्ष मोहन सिंह और ब्लॉक प्रमुख सुमनलता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात की। इस दौरान कमेटी ने रक्षाबंधन पर होने वाले बग्वाल मेले को लेकर वार्ता करते हुए समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रक्षाबंधन पर लगने वाले बग्वाल मेले में काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसमें पेयजल, सफाई, पार्किंग, सड़क, लाइट सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने को लेकर आग्रह किया।
डीएम ने कहा कि शीघ्र ही देवीधुरा में मेले के संबंध में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के सभी अधिकारी और सात थोक और चार खाम के लोग सहित मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वार्ता करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट, दीपक सिंह बिष्ट, दीपक चम्याल, हयात सिंह, तारा चम्याल, विनोद चम्याल, किशन सिंह लमगड़िया आदि मौजूद रहे।