चंपावतनवीनतमपिथौरागढ़शिक्षा

चम्पावत : दबंगई दिखाने वाले शिक्षक को नैनीताल सम्बद्ध किए जाने की मांग, सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय इंटर कॉलेज मल्ला भैंसकोट पिथौरागढ़ के निलंबित शिक्षक घिसियावन प्रसाद जिज्ञासु द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ के कार्यालय में दो दबंगों के साथ घुसकर दबंगई करने का मामला अब चम्पावत में भी तूल पकड़ने लगा है।

मालूम हो कि विगत दिनों इस अध्यापक द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ के कार्यालय में दो दबंगों के साथ घुसकर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जकारिया एवं वहां कार्यरत मिनिस्ट्रियल कार्मिकों को अपना निलंबन वापस करने के लिए धमकाया गया। अध्यापक द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को चेतावनी दी गई कि यदि वह उनका निलंबन अबिलम्ब निरस्त नहीं करते हैं तो वह उन्हें एससी एसटी एक्ट में फंसा कर जेल की हवा खिला देगा। इसके विरोध में पिथौरागढ़ में विगत दो दिनों से कार्मिक एवं शिक्षक संगठन धरने पर बैठे हुए हैं। विरोध के स्वर अब चम्पावत में भी उठने लगे हैं। चम्पावत में एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा निलंबित शिक्षक को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय नैनीताल सम्बद्ध करने की बात कही है। संगठन के जनपद अध्यक्ष नागेंद्र जोशी का कहना है कि ऐसे विवादित शिक्षक के जनपद चम्पावत में रहने से चम्पावत के शिक्षकों एवं कार्मिकों के बीच संबंध बिगड़ने तथा शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है, इसलिए इनका संबंधिकरण अविलंब निरस्त करते हुए इन्हें अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय नैनीताल में अटैच करना चाहिए। इस संदर्भ में संगठन द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संगठन के जनपदीय सचिव हिमांशु मुरारी के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन देने वालों में लोकेश जोशी, सीतांशु त्रिपाठी, राघवेंद्र यादव शामिल रहे।