चंपावतनवीनतम

चम्पावत : गौचर भूमि में क्रशर लगाने के मंसूबे नहीं होंगे पूरे, विरोध में उतरे ग्रामीण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। खनन कारोबारियों की ओर से जिले के नौलापानी में गौचर भूमि पर क्रशर लगाने के प्रयास पूरे होते नहीं दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने गौचर की भूमि पर क्रशर लगाने का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र सौंप कर कहा है कि कुछ लोगों ने गौचर दुरियागुर्च की भूमि पर क्रशर लगाने के लिए आवेदन किया है। जल्द आवेदन निरस्त न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम नवनीत पांडे को ज्ञापन सौंपकर क्रशर लगाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि गौचर भूमि में कुछ लोगों ने क्रशर के लिए आवेदन किया है, लेकिन यह मानकों के अनुसार नहीं आता है। यदि क्रशर लगता है तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में श्याम सिंह, नवीन सिंह, सुनील सिंह, भगवान सिंह, नाथ सिंह, ध्यान सिंह, कमलेश सिंह, कुंदन सिंह, गंगा सिंह, अशोक सिंह, बालम सिंह, कमल सिंह आदि शामिल रहे।

Ad