जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कहीं सड़क के लिए तो कहीं सड़क पर डामरीकरण की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत : विकासखंड पाटी के जोगाबसान, बटुलिया और पारस गांव के लोगों ने आजादी के बाद से गांव में सड़क का निर्माण न होने पर गहरी नाराजगी जताई। गुस्साए ग्रामीणों ने गांवों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से रमक, मंगललेख, कांडा, ककरौली, कलौन, रिखोली, ढोलीगांव, पारस, रिखोली, बटुलिया और बसान की करीब चार हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान पुष्कर राम और उप प्रधान जगदीश सिंह रावत के नेतृत्व में बटुलिया गांव में तीन गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि वे लगातार गरसाड़ी से जोगाबसान-बटुलिया-पारस मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं। सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को पैदल 13 किमी दुर्गम रास्तों को पार कर आना पड़ता है। बीमार, बुजुर्गों, गर्भवतियों को डोली में ले जाने में परेशानी होती है। प्रदर्शन करने वालों में डुंगर सिंह रावत, धन सिंह, हर सिंह रावत, दलीप सिंह, केशर सिंह, शिव दत्त जोशी, धर्म सिंह, जैंत सिंह, गोपाल सिंह, कुंदन सिंह आदि शामिल थे।

सड़क पर डामरीकरण की मांग के लिए प्रदर्शन

लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट के ग्वीनाड़ा-तल्ला बापरु में सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने बदहाल सड़क पर डामरीकरण की मांग को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द सड़क पर डामरीकरण न होने पर आचार संहिता के बाद रणनीति के तहत आंदोलन करने का निर्णय लिया। तल्ला बापरु में ग्राम प्रधान दीपक चंद्र और बासु जोशी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 साल पहले ग्वीनाड़ा से तल्ला बापरु तक पांच किमी सड़क का निर्माण किया गया था। उसके बाद इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली। वर्तमान में सड़क पर किया गया डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। सुरक्षा दीवार ध्वस्त हैं, लोग जान जोखिम में डालकर यातायात करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से बयोली, गैरी, सोज्यूला, ग्वीनाड़ा और तल्ला बापरु के हजारों लोग आवाजाही करते हैं। इधर पीएमजीएसवाई के अभियंता देवेश कोहली ने बताया कि मोटर मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की कार्यवाही चल रही है। वहां सुरेश सिंह, गोविंद सिंह, प्रमोद शर्मा, उमेश सिंह, प्रकाश चंद्र, चंद्र राम, गोकुल सिंह, दीपक कुमार, मोहन राम, दान सिंह आदि थे।