जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत: विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने आयोजित की विचार गोष्ठी

ख़बर शेयर करें -
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी।

चम्पावत। विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर रविवार को डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने जिला चिकित्सालय चम्पावत में गोष्ठी आयोजित की। जिसमें वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवा में फार्मेसिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दवाई का क्षेत्र ही फार्मेसी है। उन्होंने कहा कि बिना फार्मेसिस्ट के सुरक्षित दवाई की कल्पना नहीं की जा सकती है। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता और जिला मंत्री डॉ. सतीश चंद्र पाण्डेय के संचालन में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य में फार्मेसिस्ट अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं। विगत कोरोना काल में कोविड नियंत्रण में फार्मेसिस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस ऐरी ने कहा कि चिकित्सक और फार्मेसिस्ट का क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र है। जरूरतमंद को बेहतर सेवा देकर ही हम अपना जीवन सफल करते हैं। गोष्ठी में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पाण्डेय, एसएमओ डॉ. विवेक सिंह और जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव, सेवानिवृत चीफ फार्मेसिस्ट एमसी जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता भूपेश जोशी, उपाध्यक्ष मुकुल राय, सुरेश जोशी, तान सिंह, सुरेश पाटनी, मनोज पुनेठा, गिरीश खर्कवाल, संजय वर्मा, जगदीप राणा, योगेश कनौजिया, परीक्षा राणा, मृत्युंजय वर्मा, प्रमोद पाण्डेय, प्रेम टम्टा, चेतन वर्मा, रूपाली भट्ट, अक्षित रंजन, गीता बोहरा, अंजलि आदि मौजूद रहे।