जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

कोरोना # चम्पावत जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार देर सायं जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की नई लहर शुरू हो गयी है। जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। संक्रमण रोकने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इससे बचाव के तरीकों से ही इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। कोविड-19 में बिलकुल लापरवाही नही बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज के गांव से जो सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं। 400 लोगों के सैम्पल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे जाएंगे तथा 400 से अधिक सैम्पल नोवस प्राइवेट लैब हरिद्वार भेजे जाएंगे। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरपी खंडूरी को निर्देशित किया कि इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर जिला योजना में अपना प्रस्ताव रखें।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संक्रमित केसों का जो भी डेटा कोविन पोर्टल पर मिस मैच हो रहा है, उन्हे शीघ्र अति शीघ्र सही करें। होम क्वारनटाइन में रह रहे लोगों के घर के बाहर स्टिकर चस्पा करें, जिसमें उनका नाम व संक्रमित होने की तिथि के साथ साथ होम क्वारनटाइन से बाहर आने की जानकारी अंकित हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, पटवारियों व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि होम क्वारनटाइन लोगों से दूरभाष से बात करें, ताकि उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्रशासन को रहे। उन्होंने कहा की अवकाश एवं विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी सैम्पल प्राइवेट लेब में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि, जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका अनुपालन अभी से शुरू कर दें। हमारा प्रयास रहे कि कोरोना वायरस ना फैले और ना ही किसी की जान की क्षति हो। उन्होंने जनपद में ट्रेकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस करने के साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोविड के अन्य नियमों का पालन कराने को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वेर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसीपुरोहित, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत समेत पीएमएस अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड