टनकपुर

पूर्णागिरि क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर चम्पावत जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, नौ किमी सड़क की जांच को डीएम ने गठित की समिति

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) अन्तर्गत राजमार्ग 108 ककराली गेट-ठुलीगाड़ -भैरव मन्दिर मोटर मार्ग (कुल लम्बाई 18 कि.मी.) के कि.मी. 12 से कि.मी. 18 भैरव मन्दिर तक तथा भैरव मन्दिर से माँ पूर्णागिरी मन्दिर तक (कुल लम्बाई 03 कि.मी.) के कई स्थानों पर मार्ग में भूमि धसाव हो रहा है। होली त्यौहार के उपरांत माह जून तक मां पूर्णागिरि में विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी अप्रीय घटना से बचने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने एक समिति का गठन किया है। समिति में अपर जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत को अध्यक्ष, उप जिला मजिस्ट्रेट, पूर्णागिरि (टनकपुर), अधिशासी अभियन्ता प्रा.ख लो.नि.वि. चम्पावत, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, लोहाघाट, उप प्रभागीय वनाधिकारी उप वन प्रभाग, भूवैज्ञानिक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई जिला टास्क फोर्स, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को समिति का सदस्य नामित किया है।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त गठित समिति को उक्त स्थल, श्रृद्धालुओं एवं मन्दिर क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रारम्भिक आख्या तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस हेतु समिति को उक्त क्षेत्र में विगत 05 वर्षों में आपदा प्रबन्धन के विभिन्न मदों से मरम्मत/पुनःनिर्माण हेतु स्वीकृत की गयी योजनाओं का विवरण, उक्त क्षेत्र में विगत वर्षों में किसी बाह्य एजेन्सी द्वारा तैयार की गयी भू-वैज्ञानिक रिर्पोट आदि, माँ पूर्णागिरि मन्दिर क्षेत्र में किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की आख्या, विगत वर्षों में भैरव मन्दिर से माँ पूर्णागिरि मन्दिर तक किये गये सुरक्षात्मक कार्यों का विवरण, माँ पूर्णागिरि मन्दिर क्षेत्र की वहन क्षमता का ऑकलन, प्रतिवर्ष माँ पूर्णागिरि मन्दिर क्षेत्र में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य आवश्यक उपायों का विवरण 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Ad