चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के चुनाव संपन्न, कमलेश भट्ट बने अध्यक्ष
चम्पावत। चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कमलेश भट्ट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सीधे मुकाबले में गिरीश सिंह बिष्ट को हराया। उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मीडियाकर्मियों के साथ ही विभिन्न संगठनों के लोगों ने बधाई दी है।
शुक्रवार को जिला सूचना कार्यालय के सभागार में संपन्न हुए चुनाव में कुल 51 में से 41 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 11 बजे से करीब सवा एक बजे तक आनलाइन व आफलाइन मतदान हुआ। आफलाइन 26 वोट पड़े जबकि आनलाइन माध्यम से 16 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के बाद हुई मतगणना में गिरीश बिष्ट को आफलाइन 12 और 2 आनलाइन मत मिले। जबकि कमलेश भट्ट को 14 आफलाइन और 11 आनलाइन मत मिले। जबकि 1 मत नोटा और 1 मत निरस्त हुआ। इस तरह कमलेश भट्ट 11 मतों से विजयी हुए। एक एक नामांकन होने के चलते उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। हयात राम उर्फ भगवान उपाध्यक्ष, दीपक धामी सचिव व दिनेश भट्ट कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी सतीश जोशी व सह चुनाव अधिकारी चंद्रबल्लभ ओली रहे। संगठन के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि वह सभी वरिष्ठजनों को साथ लेकर पत्रकार हितों के लिए कार्य करेंगे। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी, दिनेश चंद्र पांडेय, गणेश दत्त पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, जगदीश राय, गौरीशंकर पंत, सूरज बोहरा, मोहित पांडेय, हरीश पांडेय, जीवन बिष्ट, कैलाश पांडेय, प्रकाश भट्ट, गौरव पांडेय, मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।