चंपावतनवीनतम

चम्पावत : पांच पार्किंग में खड़े हो सकेंगे 205 वाहन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर पालिका ने नवनिर्मित पांच पार्किंग के संचालन के लिए दोबारा निविदा जारी की हैं। इन पांच पार्किंग में एक समय में 205 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इससे लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। नगर पालिका ने कार पार्किंग के संचालन के लिए एक बार फिर से निविदाएं आमंत्रित की हैं। करीब एक माह पूर्व कार पार्किंग के संचालन के लिए पहली बार जारी की गई निविदा प्रक्रिया में एक भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई। जिसके बाद दूसरी बार निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कलक्ट्रेट रोड में भैरवां के पास बनी पार्किंग में 80 वाहन, डाकघर के समीप बनी पार्किंग में 20 वाहन, टीआरसी के समीप मल्टी स्टोरी पार्किंग में 80 वाहन, टीआरसी मेंसतह पार्किंग मेंपांच वाहन और खटकना पुल के समीप की पार्किंग में 20 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा।

Ad