चंपावतनवीनतम

चम्पावत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए समिति के उद्देश्यों के संबंध में अवगत कराया प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन/प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने तथा पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मामलों के तुरन्त निस्तारण करने के उद्वेश्य से जनपद स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्वेश्य पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामलों पर विचार कर उनका निस्तारण करना है। वर्तमान तक जिले में पत्रकार उत्पीड़न से सम्बंधित होई प्रकरण प्रकाश में नहीं है।

बैठक में पत्रकार सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकरण रखे गए। जिस संबंध में अध्यक्ष जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति/जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी सुझाव व मुद्दे उठाये गये हैं, उन पर अमल कर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधित मामलों एवं शासन-प्रशासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के पत्रकारों का हमेशा प्रशासन को सहयोग मिल रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग करने की अपील की। बैठक में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के सदस्य/समाचार पत्र उत्तर उजाला के नारायण दत्त भट्ट द्वारा अवगत कराया गया कि बीते दिनों प्रेस कवरेज के दौरान उनके द्वारा बनबसा स्थित सरकारी ठेका अंतर्गत संचालित मदिरा की दुकान में ओवरेटिंग के मामले में संचालक से जानकारी ली, जिस पर दुकानदार संचालक द्वारा उनसे अभद्रता की गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया कि उक्त मामले में थाना बनबसा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस प्रकरण में केवल श्री भट्ट जी का बयान दर्ज किया जाना शेष है।

इसके अतिरिक्त समिति के पत्रकार सदस्य चंद्र बल्लभ ओली द्वारा विगत दिनों जनपद के लोहाघाट क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार लक्षमण सिंह बिष्ट को कुछ खबरों के प्रचारित करने के मामले में फोन पर इस प्रकार की खबरों के प्रसारण न करने के सम्बंध में बार बार कहने का मामला रखा गया, जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कहा कि सम्बन्धित पत्रकार से इस संबंध में वार्ता कर पूरे प्रकरण में जानकारी ली जाएगी । इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों में नियमानुसार विज्ञापन उपलब्ध कराए जाने, नवीन प्रेस मान्यता व वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन में स्थिलता प्रदान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री पांडे ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी सुझाव एवं मामले उठाए गए हैं उन पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में समिति के पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, सचिव जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, समिति के पत्रकार सदस्य चन्द्र बल्लभ ओली, हरीश चंद्र पांडेय व नारायण दत्त भट्ट, वर्चुअली जया पुनेठा जुड़ी रही। इस दौरान विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad