टनकपुर

टनकपुर : गोवंश पशुओं के साथ मारपीट की, पुलिस ने गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पंचमुखी गौशाला में गोवंश पशुओं के साथ मारपीट कर उन्हें घायल करने वाले अभियुक्त को टनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को हेमंत बिष्ट पुत्र दीपक बिष्ट निवासी ग्राम नायकगोठ टनकपुर ने थाना टनकपुर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सोमवार 20 नवंबर की रात में पंचमुखी गौशाला टनकपुर में गोवंश पशुओं के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुरी तरह मारपीट कर पशुओं को काफी चोट पहुंचाई गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 289/428IPC धारा 11″क” पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। पंजीकृत अभियोग का त्वरित अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में महेश राम पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम कोट चम्पावत हाल निवासी बोहरा गोठ टनकपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद्र जोशी, कानि0 विक्रम सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट शामिल रहे।