चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के जिलाधिकारी पांडे ने यूसीसी के तहत कराया विवाह का पंजीकरण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। समान नागरिक संहिता यानी कि यूसीसी के तहत मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जनपद के डीएम नवनीत पांडे ने भी अपने विवाह का पंजीकरण कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद से ही विवाह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य हो गई है। यूसीसी नियमावली के तहत 27 जनवरी 2025 के बाद जो भी विवाह होगा, उस विवाह का रजिस्ट्रेशन विवाह की तिथि से अगले 60 दिन के भीतर करना अनिवार्य होगा।

Ad

यूसीसी पंजीकरण के लिए यूसीसी की वेबसाइट ucc.uk.gov.in पर आम जनता आसानी से विवाह रजिस्ट्रेशन कर सकती है। इसके लिए यूसीसी वेबसाइट को काफी सरल बनाया गया है, जिससे लोग लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, लोग अगर खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि सीएससी पर जाकर भी विवाह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि यूसीसी पंजीकरण अभियान अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचे और सभी नागरिक समयबद्ध रूप से पंजीकरण कर इस महत्त्वपूर्ण पहल का हिस्सा बन सकें।
इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए 21 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक जारी रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतवार संबंधित ग्राम पंचायत के सीएससी सेंटर में पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने की अपील की है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड