चम्पावत: जिलाधिकारी ने तहसील दिवसों को लेकर रोस्टर जारी किया

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं के निस्तारण को जनपद चम्पावत में माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समापन की अवधि तक तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को राजकीय अवकाश होने पर तहसील दिवस उसके अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जाएगा। जनपद अंतर्गत तहसील दिवस के आयोजन हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार तहसील लोहाघाट में 23 जनवरी 2024 को चतुर्थ मंगलवार, तहसील पाटी में 20 फरवरी तृतीय मंगलवार, तहसील चम्पावत में 5 मार्च को प्रथम मंगलवार, तहसील पूर्णागिरी टनकपुर 16 अप्रैल तृतीय मंगलवार, तहसील बाराकोट में 7 मई प्रथम मंगलवार, उप तहसील पुल्ला गुमदेश 4 जून प्रथम मंगलवार, उप तहसील मंच 17 जुलाई तृतीय बुधवार, तहसील लोहाघाट 6 अगस्त प्रथम मंगलवार, तहसील चम्पावत 3 सितंबर प्रथम मंगलवार, तहसील पाटी 15 अक्टूबर तृतीय मंगलवार, तहसील पूर्णागिरि टनकपुर 19 नवंबर तृतीय मंगलवार, तहसील बाराकोट 17 दिसंबर तृतीय मंगलवार 2024 को तहसील दिवस आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के आधार पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं सहित उक्त तहसील दिवस में उपस्थित रहने व अन्य तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस में अधीनस्थ अधिकारी तहसील विकासखंड स्तर के अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

