चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिला पंचायत संगठन ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग…

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मंगलवार को चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली के नेतृत्व में जिला पत्रकार संगठन के पदाधिकारियो व सदस्यों ने मुख्य सचिव को वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन की न्यूनतम अर्हता पूर्व की भांति 5 वर्ष करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

पत्रकारों ने मुख्य सचिव को बताया प्रदेश में वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन की न्यूनतम अर्हता लगातार 5 वर्षों से मान्यता प्राप्त होने की थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा इसे 5 वर्ष के स्थान पर 15 वर्ष कर दिया है। जिस कारण प्रदेश भर के वरिष्ठ पत्रकार जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। पत्रकारों ने कहा प्रदेश का अधिकतर हिस्सा पर्वतीय है। यहां पर जिला मुख्यालय से लेकर तहसील व ब्लॉक स्तर तक पत्रकार विभिन्न पत्र पत्रिका में विषम परिस्थितियों मे पत्रकारिता करते हैं व न्यूनतम वेतन में अपनी आजीविका चलाते हैं। मगर 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन उनका एकमात्र सहारा बनता, मगर पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा इसे 15 वर्ष करने से यह लोग इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। पत्रकारों ने मुख्य सचिव से मांग करते हुए कहा इसे 15 वर्ष के स्थान पर पुनः 5 वर्ष किया जाए ताकि प्रदेश के अधिकतर वरिष्ठ पत्रकारों को उसका लाभ मिल सके और वह अपना जीवन यापन कर सकें। ज्ञापन देने वालों में जिला पत्रकार संगठन जिला महामंत्री गिरीश बिष्ट, दिनेश भट्ट, मृदुल पांडेय, संजय भट्ट, लक्ष्मण बिष्ट, राजीव मुरारी, सूरी पंत, वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे, चंद्रशेखर जोशी, सतीश चंद्र जोशी सहित कई पत्रकार शामिल रहे।

Ad