चम्पावत # डीएम ने रोड एक्सीडेंट पर लगाम लगाने को लेकर दिए कड़े निर्देश, पूर्णागिरि मेले को लेकर दिए ये निर्देश


चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को रोड एक्सीडेंट पर लगाम लगाने की कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही सख्त निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए की रोड किनारे सभी प्रकार का प्लास्टिक कचरा उठाया जाए साथ ही उसका निस्तारण भी किया जाए। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग एवं स्टेट मार्ग समेत सभी सड़कों से मलबा साफ किया जाए तथा दुर्घटना का कारण बनने वाले पत्थरों एवं पेड़ों को सड़क किनारे वाले ढलानों से हटाया जाए। डीएम ने कहा कि जहां जरूरत हो यातायात नियमों के अनुरूप साइन बोर्ड लगाकर सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछली त्रैमासिक बैठक में दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश के अनुसार कार्य न होने एवं अधूरे कार्य के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। उन्होंने निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान करने को कहा गया। उन्होंने जाम की समस्या के मद्देनजर नगरों में प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी की लगातार मुस्तैदी करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि धूल से निजात पाने के लिए लगातार नगरों में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मासिक बैठक करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को मिलने वाले मुवावजे की जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी की जाए जिससे मुवावजा दिया जाने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके। साथ ही कहा की दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में एंबुलेंस की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए।
श्री पूर्णागिरी मेले को ध्यान में रखते हुए एवं ओवर स्पीड तथा दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्होंने संबंधितों को रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं रंबल स्ट्रीप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसती सीजन को देखते हुए कहा कि सड़कों के किनारे आने वाले सभी प्रकार के ड्रेनेज एवं कलवर्ट को 20 मई तक साफ करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री देवेन्द्र पींचा, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीओ अशोक कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल, ईई पीडब्ल्यूडी लोहाघाट, ईई चम्पावत, एई राष्ट्रीय राजमार्ग एमसी पांडे, डीडीएमओं मनोज पांडे समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

