जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम ने प्रगतिशील काश्तकारों के बगीचों के साथ ही मुड़ियानी राजकीय पौधालय का निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने तहसील चम्पावत अंतर्गत मुड़ियानी स्थित उद्यान विभाग के राजकीय पौधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राकृतिक रूप से सुन्दर इस क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि औद्यानिकी के साथ साथ यहां बेहतर पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। इसलिए नर्सरी को विकसित करने में पर्यटन का भी विशेष ध्यान रखें, ताकि यहां भी पर्यटक आएं और प्रकृति का आनंद लें।

जिलाधिकारी ने नर्सरी में की जा रही विभिन्न औद्यानिक गतिविधियों के बारे में जिला उद्यान अधिकारी से जानकारी ली। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने बताया कि नर्सरी में सेब के पौधों के अतिरिक नर्सरी में स्ट्रॉबेरी, कीवी, अखरोट के भी पौधे लगाए गए हैं। साथ ही अन्य पौधे लगाए जा रहे हैं। विशेष तौर पर कीवी की नर्सरी तैयार की गई है। आगामी दिसंबर, जनवरी माह में इन पौधों को काश्तकारों को वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को नर्सरी को औद्योनिकी कार्यों के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिले इस प्रकार से विकसित करने के निर्देश दिए। जिससे पर्यटक आकर्षित हो सकें। उन्होंने कहा की नर्सरी के सौंदर्यीकरण बेहतर ढंग से हो और यहां प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उद्यान सचल दल केंद्र चम्पावत के उन्नतशील काश्तकार जगदीश पांडेय, कमल गिरी, दीपक पुजारी, महेंद्र सिंह, कुंदन गिरी, कैलाश गिरी, नरेश गिरी, ईश्वर नाथ आदि के यहां सेब व कीवी के बगीचों का निरीक्षण किया गया। और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र निधि उप्रेती सहित उन्नतशील किसान सहित अन्य उपस्थित रहे।