चम्पावत : डीएम मनीष कुमार ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, महिलाओं की सहायता सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर वहां संचालित सेवाओं, व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद कर उनके कार्य संचालन, सेवा उपलब्धता तथा पीड़ितों को दी जा रही सहायता की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह केंद्र घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, पॉक्सो सहित सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता, विधिक परामर्श, चिकित्सा सेवा एवं मनो-सामाजिक काउन्सलिंग जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराता है। उन्होंने इस पहल को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं पुनर्वास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ितों की गोपनीयता सुनिश्चित करने, प्रत्येक मामले में संवेदनशील व मानवीय दृष्टिकोण अपनाने तथा त्वरित सहायता प्रदान करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंटर की सेवाओं की जानकारी आमजन तक अधिक से अधिक पहुंचाई जाए, जिससे जरूरतमंद महिलाएं समय पर इसका लाभ ले सकें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर परिसर की भौतिक स्थिति का भी अवलोकन किया। उन्होंने सेंटर की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत कराने, सीलनयुक्त कमरों के रेनोवेशन, रंगाई-पुताई एवं समुचित रखरखाव हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्र संचालक रितु सिंह, काउंसलर नर्मदा रावत, केस वर्कर वंदना कार्की, आईटी स्टाफ मोनिका बोरा सहित अंजू व रश्मि तथा अन्य उपस्थित रहीं।
