उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में लाएं सुधार, नहीं तो नाम किया जाएगा सार्वजनिक: गडकरी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। यहां मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के कलेक्टरों और वन अफसरों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से उत्तराखंड में करोड़ों रुपये के काम लटके हुए हैं। यदि ये काम तेजी से होते तो प्रदेश के लोगों की जीवन की राह आसान होती। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

गांधी मैदान में जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उत्तराखंड की सड़कों के बाबत कार्यों को लेकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 हजार करोड़ रुपये के काम केवल वन और पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण रुके हुए हैं। यदि संबंधित अफसरों ने जिम्मेदारी से काम किया होता तो ये काम आज सुचारु होते। अफसरों के ऐसे रवैये के कारण विकास की गति धीमी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों के नामों की सूची मेरे पास पहुंच चुकी है। अब यदि अफसरों ने काम करने का तरीका नहीं बदला तो लापरवाहों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि उत्तराखंड में हजारों करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हाईवे की आप स्वयं मॉनिटिरिंग करिएगा।