चम्पावत : डीएम ने कहा सड़क सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
चम्पावत। जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सोमवार को हुई बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी ‘ब्लैक स्पॉट’ (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की पहचान कर वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे कि चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर और स्पीड ब्रेकर तत्काल लगवाएं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर सड़कों की इंजीनियरिंग में सुधार किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिए कि वे सड़कों और फुटपाथों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाएं भी होती हैं।
पुलिस विभाग और परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि वे ओवरलोडिंग वाहनों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग को मिलकर स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। डीएम ने परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस टेस्ट और प्रदूषण जांच नियमित रूप से हो। बिना फिटनेस वाले वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति न दी जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को ओवरलोडिंग में अपने अपने क्षेत्रांतर्गत पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए चालान कर नकेल कसने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने में कोई भी ढिलाई सीधे तौर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय करेगी। बैठक में एसपी अजय गणपति, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम जयवर्धन शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी करन चौहान, एसडीएम अनुराग आर्य, आकाश जोशी, नीतू डांगर (वीसी से), संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
