जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक ली और दिए ये ​निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की गत फरवरी में हुई बैठक की परिपालन संबंधी समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार मे आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जन प्रतिनिधियों से सामन्जस्य स्थापित करें, ताकि योजनाओं का लाभ दूर-दराज के व्यक्तियों तक भी पहुंच सके।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जनपद में विकास कार्यों व एनएचएआई के कार्यों मे तेजी लाने के लिए समय-समय मे समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा मनरेगा के अन्तर्गत जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनमें सम्बन्धित विभागों से डफटेलिंग भी कराई जाए, ताकि जनपद मे अधिक से अधिक कार्य मनरेेगा से कराए जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की निर्माण कार्यो से सम्बंधित कोई भी कार्य विधायकों से सम्पर्क कर उनके प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल में सभी परिवारों को पानी उपलब्ध कराएं। कोई भी परिवार इस योजना से वंचित ना रहे। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर कैम्पो का आयोजन किया जाए।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि जनपद में पर्यटन में एडवेंचर कोर्स चलाये जा रहे हैं तथा पर्यटन विभाग द्वारा समय समय पर लोगो को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती हैं। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी विभाग द्वारा निर्माण कार्य हो रहे हैं, उन कार्यों को शीघ्रता से करें। उनमें किसी भी प्रकार की देरी न करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित को निर्देश दिए कि जनपद के सभी विद्यालयों में बिजली, पानी, फर्नीचर व स्मार्ट क्लास की शत प्रतिशत व्यवस्था करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय समय में कार्यालय में उपस्थित रहे। यदि कोई अधिकारी फील्ड निरीक्षण में जाता हैं तो वो अपने विभाग के किसी अन्य अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित रहने को कहें। कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी अपना फोन बंद ना रखे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य आपके स्तर से लंबित हैं उनका निस्तारण शीघ्रता से करें अन्यथा प्रशासन व शासन को अवगत करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब लोक सेवक हैं हमारा कर्तव्य हैं कि हम जनता की बात सुने तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी करे, इसलिए सभी के प्रति अपने व्यवहार में शालीनता रखें किसी से भी दुर्व्यवहार ना करें। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समय कोरोना के केसों में वृद्धि हो रही हैं इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अति आवश्यक कार्य के अलावा जनपद मुख्यालय ना छोड़े। बैठक मे पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी एस जंगपांगी, ईई यूपीसीएल एस के गुप्ता,जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, ईई आर डव्लू डी केके जोशी, जिएमडीआइसी सोमनाथ गर्ग, सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी योगेंद्र शुक्ला समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड