चम्पावत : डीएम की समीक्षाा बैठक में दिया गया मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन, टीबी मुक्त अभियान व स्वच्छता पर विशेष जोर
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति, ई-ऑफिस की स्थिति, स्वच्छता अभियान, TB मुक्त चंपावत अभियान, UCC पंजीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर कोई भी कार्य लंबित न रहे। कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का समर्पण से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि CM हेल्पलाइन पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए, जिससे आम जनता को त्वरित राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने ई-ऑफिस के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पत्राचार डिजिटल माध्यम से ही करें।
आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ करें। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने EO, BDO एवं जिला पंचायत को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लागू करें तथा इसे नियमित रूप से मॉनिटर करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने TB मुक्त चम्पावत अभियान एवं यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पंजीकरण प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और आमजन को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकते हैं, अतः सभी विभाग इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, ईई लोनिवि एम सी पलड़िया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश बिष्ट, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चम्पावत भरत त्रिपाठी, लोहाघाट सौरभ नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


